इस दिन आएगी सेकंड लिस्ट देखें कट ऑफ अब किसको मिलेगा कॉलेज: BSTC 2nd List Cut Off

BSTC 2nd List Cut Off : राजस्थान बीएसटीसी के सभी उम्मीदवार जो निराश हो रहे हैं कि उन्हें फर्स्ट एलॉटमेंट रिजल्ट में कॉलेज नहीं मिला है उनके लिए कुछ लेटेस्ट अपडेट है क्योंकि वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के द्वारा 1 जून को हो गई परीक्षा का परिणाम जारी हुआ उसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया हुई उसके बाद फर्स्ट एलॉटमेंट रिजल्ट लिस्ट भी इस बार जारी कर दिया गया है बहुत पहले और बहुत से उम्मीदवार ऐसे है।

जिन्हें सिलेक्शन नहीं मिला है इसका कारण भी यहां पर आपको दिया जा रहा है क्यों आपको सिलेक्शन नहीं मिला है क्या कारण है उसके साथ कितने नंबर और कितने क्यूट पर इस बार सलेक्शन अंतिम रूप से आपको मिलने वाला है इसकी जानकारी भी आपके यहां पर दे जा रहे हैं क्योंकि आपकी जिम्मेदारी बनती है।

कि आप बीएसटीसी की लेटेस्ट अपडेट के साथ जुड़े रहे और आपको लगातार पता चला रहे कि इस बार कितने नंबर तक कॉलेज दिया गया है कट ऑफ का आंकड़ा क्या था और आपका सिलेक्शन अभी तक नहीं हुआ कॉलेज नहीं मिला इसके लिए अब आपको आगे क्या करना होगा क्या आपको सेकंड राउंड या सेकंड एलॉटमेंट लिस्ट रिजल्ट का इंतजार करना है या फिर कट ऑफ के आंकड़े को देखकर कुछ दूसरा रास्ता देखना होगा सब कुछ यहां पर जानकारी अपडेट किया गया है ध्यान से आगे की जानकारी को पढ़ें।

BSTC सेकंड लिस्ट कॉलेज चेक करें

BSTC सेकंड लिस्ट कॉलेज मिलेगा या नहीं चेक करें

प्रोसेसिंग जारी है,अवेलेबल कॉलेज खोजा जा रहा है कृपया प्रतीक्षा करें…

02:00
कट-ऑफ के अनुसार आपको सेकंड बीएसटीसी लिस्ट में सीट अलॉटमेंट होगा।

BSTC 2nd List Cut Off : Overview

Post NameBSTC 2nd List Cut Off
Organization NameVardhman Mahavir Open University (VMOU), Kota
Test NamePre D.El.Ed Entrance Test 2025-26
Known AsBasic School Training Course (BSTC)
BSTC 2nd List Cut Off check here
Examination ModeOffline
StateRajasthan

BSTC 2nd List 2025 : इसलिए नहीं मिला आपको कॉलेज

आपको यह पता होना चाहिए कि इस बार 26000 उपलब्ध सीटों के लिए राजस्थान बीएसटीसी में आवेदन लगभग 6 लाख के आसपास हुआ था जिसमें लगभग कुछ उम्मीदवार ने परीक्षा छोड़ी थी बाकी सभी उम्मीदवार ने परीक्षा दिया था जिसके देखते हुए सबसे ज्यादा महिलाओं उम्मीदवार इस बार परीक्षा में शामिल होकर काउंसलिंग में शामिल हुए थे अब उन सभी उम्मीदवार को उनके आरक्षण के आधार पर सीट अलॉटमेंट 26 जून 2025 को कर दिया गया।

लेकिन उसके बाद बहुत से उम्मीदवार ऐसे हैं जिनको कॉलेज अभी तक नहीं मिला है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी सीट उपलब्ध है विभिन्न अलग-अलग बीएसटीसी कॉलेज में उन सीटों के लिए आपको आवंटन किया जाएगा लेकिन कट ऑफ के आंकड़े आपको देखने के लिए जरूरी होंगे क्योंकि कट ऑफ के आंकड़े के आधार पर ही आपको सेकंड एलॉटमेंट लिस्ट में सिलेक्शन मिल सकता है।

BSTC 2nd List Cut Off 2025

राजस्थान बीएसटीसी सेकंड एलॉटमेंट लिस्ट के लिए जो कट ऑफ का आंकड़ा है वह यहां पर अपडेट किया गया है लेकिन यह अनुमानित कटऑफ का आंकड़ा है उपलब्ध सीटों की संख्या के आधार पर और कंपटीशन के आधार पर।

वर्गBstc 2nd List Cut Off Expected
सामान्य400 से 435
अन्य पिछड़ा वर्ग390 से 428
ईडब्ल्यूएस380 से 418
अति पिछड़े वर्गों375 से 419
अनुसूचित जाति340 से 380
अनुसूचित जनजाति335 से 380

Leave a comment